कोविड-19 वैक्सीन पर राहुल की सरकार को सलाह

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को  कोविड वैक्सीन पर सलाह दी है।राहुल ने मोदी सरकार को वैक्सीन की उपलब्धता और उचित वितरण सुनिश्चित करने को कहा है। राहुल की सलाह है कि इन मामलों पर सरकार को अभी से ही रणनीति बना लेनी चाहिए।जिससे कि वैक्सीन देश के सभी लोगों तक पहुंच सके।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह सुझाव साझा किया है। उनका कहना है कि भारत कोविड-19 वैक्सीन तैयार करने वाले देशों में से एक होगा। ऐसे में यहां समावेशी रणनीति की जरूरत है। जिससे वैक्सीन की उपलब्धता और उचित वितरण को देशवासियों के लिए किफायती बनाया जा सके।

आपको बता दें कि दुनिया के कई देश समेत भारत में भी कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है। इसके अलावा राहुल कोविड-19 महामारी पर लगातार सरकार की आलोचना करते नज़र आए हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई बार लॉकडाउन जैसे मामलों पर सरकार को सलाह दी है। वहीं कई बार तंज कसते भी नजर आए हैं।

कोरोना अपडेट

दूसरी तरफ देश में दिन-ब-दिन कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। बीते 24 घंटों में देश में 64 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जिससे कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 24 लाख 64 हजार के पार पहुंच गई है। वही 48 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस की भेंट चढ़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *