Press club Pratapgarh: प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का सपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

Press club Pratapgarh

Press club Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिला पंचायत सभागार मे शनिवार को प्रेस क्लब प्रतापगढ़ (Press club Pratapgarh) का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी इंद्रभान वर्मा ने दीपेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता वाली नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाया । सीआरओ ने अध्यक्ष दीपेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष जयसिंह बहादुर सिंह, महासचिव मो. इरशाद खॉ, सचिव मनीष विद्यार्थी, संगठन मंत्री हसनैन हासमी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गौतम तथा प्रेस प्रवक्ता आशीष पाण्डेय को निर्वाचन पदीय प्रमाण पत्र सौपें।

दीपेन्द्र तिवारी ने अध्यक्ष (Press club Pratapgarh) पद की शपथ ली 

सीआरओ इंद्रभान ने सपथ समारोह में कहा कि पत्रकारिता के जरिए विकास का वातावरण मजबूती से सृजित हुआ करता है। उन्होनें कहा कि पत्रकारों ने सदैव रचनात्मक परिवेश का निर्माण कर देश की आजादी के मूल्यों की सुरक्षा चौथे स्तम्भ के रूप मे आज तक निवर्हन कर रखा है। समारोह को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता का मूल पाठकों के विश्वास की रक्षा करना है। उन्होनें कहा कि प्रतापगढ़ मे सुविधायुक्त भव्य प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए वह स्वयं तथा सभी जनप्रतिनिधि वचनबद्ध है।

ये भी पढ़े-shabnam case: आजादी के बाद पहली बार किसी महिला को होने जा रही है फांसी, जानिए कौन है

समारोह (Press club Pratapgarh) में विशिष्ट के रूप में जिला सूचनाधिकारी विजय कुमार शुक्ला, अपर जिला सूचनाधिकारी सविता यादव, पूर्व जिला सूचनाधिकारी डीएन यादव और आरबी सिंह, प्रेस क्लब प्रतापगढ़ (Press club Pratapgarh) के प्रबन्धकारिणी के उपाध्यक्ष आशीष कुमार गौतम, महासचिव मोहम्मद शरीफ खाँ, प्रेस प्रवक्ता इस्तियाक,र्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल सदस्य मोहम्मद इसरार खाँ, प्रमोद कुमार, पवन कुमार गौतम पूउपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरंक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह ने पत्रकारिता के मूलभूत उददेश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार हरी लाल विश्वकर्मा ने किया।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *