राष्ट्रपति ने प्रकाश को सबसे तेज ‘मानव कैलकुलेटर’ बनने पर दी बधाई

हैदराबाद: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind)ने  शनिवार को हैदराबाद के नीलकंठ भानु प्रकाश को दुनिया का सबसे तेज मानव कैलकुलेटर बनने पर बधाई दी। राष्ट्रपति ने भानु को एक पत्र लिखा, जिसमें उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोविंद ने लिखा, “मुझे यह जानकर प्रसन्नता है कि आपने लंदन में माइंड स्पोर्ट ओलंपियाड में मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2020 में स्वर्ण पदक जीता है।

“मैं आपको भविष्य के प्रयासों में सफलता की शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप देश के लिये और अधिक ख्याति अर्जित करेंगे।”

हैदराबाद के 20 वर्षीय खिलाड़ी माइंड स्पोर्ट्स ओलंपियाड के 23 वर्षीय इतिहास में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई बन गए हैं।  दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज में गणित में स्नातक की पढ़ाई कर रहे भानु ने मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में विजेता बनकर उभरे।

भानु ने मीडिया को बताया कि उनके पास दुनिया भर में गणित से डर को हटाने और उसे प्यारा बनाने के लिए ‘विजन मैथ’ है।
भानु ने सबसे तेज मानव कैलकुलेटर होने पर चार विश्व रिकॉर्ड और 15 लिम्का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *