Prayagraj Development Authority : माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर पीडीए ने 76 फ्लैट बनाए, गरीबों को जल्द मिलेगा अपना आशियाना

Prayagraj Development Authority

Prayagraj Development Authority : प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया और बाहुबली भूत पूर्व सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के कब्जे से लूकरगंज स्थित छुड़ाई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर फ्लैट बनाने का काम पीडीए ने लगभग पूरा कर लिया है। इन फ्लैटों के लिए लगभग 6 हजार 71 लोगों के आवेद पीडीए के पास आए हैं । अधिकतर आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है। इन फ्लैटों के रजिस्ट्रेशन के लिए 5000 सिक्योरिटी फीस (security fee) रखी गई है।

Prayagraj Development Authority ने गरीबों के लिए बनाए 76 फ्लैट

माफिया अतीक अहमद ने बहुत सी जमीनों पर कब्जा किया था जिसको प्रशासन (Prayagraj Administration) द्वारा मुक्त कराया गया जिसमें से लूकरगंज स्थित जमीन पर गरीब लोगों के लिए 76 फ्लैट बनाए जाने का कार्य चल रहा है, जो कि अपने आखिरी चरण पर है । फ्लैट लगभग तैयार हो चुके हैं। जिनमें अब रंग रोगन का काम चल रहै। पीडीए (Prayagraj Development Authority) के अधिकारियों के अनुसार 10 दिनों के भीतर पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे। इन फ्लैटों को भगवा रंग से रंगा गया है। अब तक 6071 लोगों ने फ्लैट पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. यानी कि एक फ्लैट पर 80 दावेदार हैं।

Prayagraj Development Authority ने फ्लैट रजिस्ट्रेशन के लिए रखी 5000 सिक्योरिटी मनी

पीडीए सचिव अजीत कुमार चौहान के मुताबिक अब ये लॉटरी के माध्यम से इसी महीने गरीबों को आवंटित किए जाएंगे. माफिया अतीक अहमद की इस जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कुल 76 फ्लैट बनाए जाने हैं. इसमें लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा, कम्युनिटी हॉल और कॉमन एरिया भी दिया गया है. इन फ्लैटों में अब फिनिशिंग का काम किया जा रहा है

Prayagraj Development Authority (PDA) लॉटरी के द्वारा करेगा फ्लैट का आवंटन

पीडीए के सचिव अजीत कुमार चौहान के अनुसार इन फ्लैटों का आवंटन इसी महीने में लॉटरी के माध्यम किया जाएगा। माफिया अतीक अहमद की इस जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कुल 76 फ्लैट बनाए गए हैं। इनमें लोगों के कम्युनिटी हॉल, कॉमन के साथ साथ पार्किंग की भी सुविधा दी गई है। बता दें कि इन 76 फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों को पांच हजार सिक्योरिटी फीस जमा करानी होगी। फ्लैटों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉटरी में अगर फ्लैट नहीं मिलता तो रजिस्ट्रेशन करते समय जमा की गई सिक्योरिटी मनी वापस कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *