प्रतापगढ़: राजा भैया के पिता हुए नजरबंद, मोहर्रम की वजह से लिया गया फैसला

प्रतापगढ़: मुहर्रम के अवसर पर प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh Raja Bhaiya) के पिता उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) को नजरबंद कर दिया गया है।

डीएम के आदेश पर उदय प्रताप सिंह समेत 11 पर हाउस अरेस्ट की कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक राजा भैया के पिता 29 अगस्त की शाम 5 बजे से 30 अगस्त की रात 9 बजे तक अपने भदरी महल में नजरबंद रहेंगे।

वहीं हनुमान मंदिर पर भंडारे के कार्यक्रम को भी डीएम ने निरस्त कर दिया है, जिसकी नोटिस भी पुलिस ने भदरी राजमहल में चस्पा कर दिया है।

बता दें राजा उदय प्रताप सिंह ने हनुमान मंदिर पर भंडारा करने की परमिशन देने की गुहार लगाई थी। दरअसल जिस हनुमान मंदिर पर भंडारे की बात है, वहां पास से ही मोहर्रम का जुलूस भी निकलता है, जिसके चलते इलाके का सौहार्द बिगड़ने के खतरा बना रहता है। इसी के चलते पिछले 3 सालों से जिला प्रशासन मुहर्रम के दिन हनुमान मंदिर पर पूजा-पाठ और भंडारे की अनुमति नहीं देता है।

मुहर्रम के मौके पर जनपद की सुरक्षा व्यस्था पर प्रतापगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि पुलिस विभाग जनपद में पूरी शांति व्यवस्था और कोविड- 19 से संबंधित नियमों का ध्यान रखते हुए शासन द्वारा दिये के निर्देशों का पालन कर रही है।

इस साल करोना महामारी और शासन के निर्देश के अनुसार किसी भी प्रकार के जूलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है। किसी भी प्रकार के सामूहिक आयोजन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रतापगढ़ के डीएम के आदेशानुर राजा भैया के पिता समेत 11 लोगों को नजर बंद किया गया है। सभी से इस बात पर सहमति ली गई है कि कोई किसी भी प्रकार का सामूहिक आयोजन नहीं करेगा।

सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की ग्रेडिंग की व्यवस्था की गई है। जनपद के सभी थाना क्षेत्र में करीब दो हजार पुलिस फोर्स लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *