Pratapgarh News Today: प्रतापगढ़ के बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1425 लाभार्थियों को वितरित किये 159 करोड़ रूपये का ऋण

Pratapgarh News Today

Pratapgarh News Today: केंद्रीय व राज्य सरकार ने लोगों की सहायता के लिए कई योजनाएं शुरु की हैं और उन तमाम योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhanmantri Mudra Yojna) जिसके तहत प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद में आज लीड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने 159 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया। ऋण वितरण कार्यक्रम में 1425 लाभार्थी लाभान्वित हुए।

ये भी पढ़ें- UP CM Yogi Adityanath: पिछली सरकारों ने बिगाड़ी थी यूपी की छवि, हमने दिलाई सम्मानजनक पहचान : सीएम योगी

Pratapgarh News Today

Pratapgarh News Today: बैंक ऑफ बड़ौदा की 250 बैंक शाखाओं ने मिलकर ऋण वितरित किये।

प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई। प्रतापगगढ़ जनपद के बैंक ऑफ बड़ौदा के सात जनपद की 250 बैंक शाखाओं ने मिलकर आज संपर्क पहल योजना के अंतर्गत रिटेल कृषि एमएसएमई एवं वित्तीय समावेश सहित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं शहरी क्षेत्रों में कार्य कर रही डुडा से मिली सहायता महिला समूहों द्वारा संचालित स्टॉलों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस प्रदर्शनी में बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1425 लाभार्थियों को 159 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया।

Pratapgarh News Today: किसानों को दिये गए बिना जमीन केवाईसी आधारित ट्रैक्टर लोन

इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा संचालित किसानों के लिए बिना जमीन केवाईसी आधारित ट्रैक्टर लोन में 2 किसानों को संजय कुमार, आरएम, बैंक ऑफ बड़ौदा, वाराणसी जोन और उप निदेशक कृषि प्रसार ने सयुक्त रूप से ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक रूप से चाभी सौंपकर उन्हें शुकामनाएं दी। इसके अलावा लाभार्थियों में दिव्या पांडेय, वीसी सखी, मंजू देवी बीसी सखी, शिवम् कुमार आदि लाभार्थी शामिल रहे।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *