प्रतापगढ़: 12 घंटे के भीतर किडनैपर्स गिरफ्तार, पीड़ित सकुशल बरामद

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ पुलिस (Pratapgarh Police) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक शख्स को किडनैप (Kidnap) कर उसके घरवालों से पांच लाख की फिरौती मांगने वाले पांच मे से चार अपराधियों (Criminals) को पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। वहीं किडनैपर्स के चंगुल से पीड़ित व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।

ये पूरा मामला थाना कुंडा का है जहां की रहने वाली आरती देवी नाम की महिला ने बाबूगंज थाना कुंडा में अपने पति के अपहरण की तहरीर दी। महिला के मुताबिक उसका पति रमेश पाल रोज की तरह 22 अगस्त की शाम को बाजार गया था, करीब आठ बजे उसके पति रमेश ने अपने मोबाइल से पत्नी को फोन किया और बताया कि चार- पांच लोगों ने उसे जबरन उठा लिया है और उसे छोड़ने के बदले पांच लाख रूपये की मांग कर रहे हैं। पैसा न मिलने पर ये लोग उसे जान से मार देंगे।

महिला द्वारा पति के अपहरण की तहरीर देने के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य  (SP ANURAG ARYA) ने अपराधियों को दबोचने के लिए कड़े निर्देश दिये। प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित की गई। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से महिला के साथ रूपयों से भरा बैग लेकर किडनैपर्स द्वारा बताई जगह हिसामपुर, मनगढ़ पुलिया के पास पहुंचे और जैसे ही अपराधी फिरौती की रकम लेने महिला के के संपर्क में आए. पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। पांच में से एक अपराधी गुड्डू सिंह मौके से फरार होने में कामयाब हो गया, जबकि बाकी चार बदमाश शैलेन्द्र, प्रिंस, नागेंद्र और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पीड़ित रमेश पाल को सकुशल बरामद कर लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *