Pratapgarh: डीएम प्रतापगढ़ ने आर्थिक जनगणना का किया शुभारंभ..

Pratapgarh

Pratapgarh:प्रतापगढ़ जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने शनिवार को विकास भवन में सातवीं आर्थिक गणना के कार्य का शुभारम्भ किया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश सिंह एवं संख्या अधिकारी कार्यालय के सभी अपर सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जिला प्रबन्धक एवं विकास भवन के अधिकारी उपस्थित रहे। भारत सरकार के निर्देशानुसार कॉमन सर्विस सेन्टर के संचालक जाकर मोबाईल ऐप के माध्यम से आनलाइन करेंगे।

गणना के पश्चात् डाटा को गोपनीय रखा जाना है। जिलाधिकारी ने बताया गया कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार व सी0एस0सी0 के संयुक्त तत्वाधान में सातवें आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य सम्पन्न कराया जाना है। अभी तक देश में 6 आर्थिक सर्वेक्षण हो चुके है सातवें आर्थिक गणना का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, जिसका उद्देश्य रोजगार के सटीक आंकड़े एकत्रित करना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गणना के माध्यम से श्रमिकों का सर्वेक्षण तथा औपचारिक एवं अनौपचारिक रोजगार क्षेत्रों में श्रमिकों की आर्थिक गतिविधियों को स्पष्ट करना है। इसमें सी0एस0सी0 के जिला प्रबन्धक संदीप पाण्डेय एवं पवन शर्मा के साथ आसपुर देवसरा और मंगरौरा ब्लाक इंचार्ज सच्चिदानन्द त्रिपाठी और नितिन जायसवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *