सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को PNB ने दी खुशखबरी

Sarkari Naukri – सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 535 पदों पर लेकर आ रहा है भर्ती, जिसके अंदर मैनेजर (Manager), सीनियर मैनेजर के पद हैं। भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन 8 सितंबर से शुरू हो चुका है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर है। इस पोस्ट के लिए ग्रेजुएट (Graduate), पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) सभी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 25 से 35 साल के बीच रखी गई है।

इस पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अन्य कोई मोड स्वीकार्य नहीं है। इस लिंक https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx पर जाकर अभ्यर्थी इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन (Notification) देख सकते हैं और जरूरी सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

सामान्य वर्ग (Genral Category) के आवेदनकर्ताओं के लिए आवेदन शुल्क ₹850 रखा गया है और अनुसूचित जाति (SC), जनजाति (ST), दिव्यांग (PWD) अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। बैंक अधिकारी सुधेश पूनिया के अनुसार 445 पदों पर मैनेजर और 90 पदों पर सीनियर मैनेजर की भर्ती होगी।

कैसे होगी परीक्षा

बैंक द्वारा भर्ती परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी जहां पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी तो दूसरे चरण में इंटरव्यू। लिखित परीक्षा में अँग्रेजी, रीजनिंग, मैथ्स और संबंधित विषय के पचास-पचास प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी और 4 प्रश्न गलत होने पर एक नंबर कटेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *