नई शिक्षा नीति पर 7 अगस्त को पीएम करेंगे कुलपतियों को संबोधित

नई दिल्ली: नई शिक्षा नीति (New education policy) पर सरकार बेहद गंभीर है और इस नीति पर बहुत ही तेजी के साथ बढ़ना चाहती है। जिसके तहत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को देश भर के विश्वविद्यालयों (University) के कुलपतियों (Vice chancellors) उच्च शिक्षण संस्थानों के निदेशकों और कालेजों के प्राचार्यो को संबोधित करेंगे। इसमें शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे और नीति को तैयार वाली कमेटी के अध्यक्ष के.कस्तूरीरंगन भी शामिल होंगे।

सम्मेलन में उच्च शिक्षा से जुड़े विषयों पर अलग-अलग कई सत्र भी रखे गए है। जिसमें उच्च शिक्षा में किए गए बदलावों के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

इसके बाद शिक्षा मंत्री राज्यों के शिक्षामंत्रियों और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी चर्चा करेंगे और वक्त पर शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए अपील करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *