पीएम आज करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित, जानिए क्या होगा खास

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के 75वें सत्र को संबोधित करेंगे। शनिवार को होने वाले संबोधन में पीएम पहले वक्ता होंगे। कोविड-19 महामारी (Covid-19 Epidemic) के चलते ये आयोजन वर्चुएली (Virtual) होगा। न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के कक्ष में पीएम मोदी का पहले से ही रिकार्ड किया गया वीडियो भाषण इस महासभा में प्रसारित किया जाएगा। ये उम्मीद लगाई जा रही है कि मोदी अपने संबोधन में भारत की प्राथमिकताओं को रखेंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र की थीम ‘भविष्य जो हम चाहते हैं, संयुक्त राष्ट्र जिसकी हमें जरूरत है, कोविड-19 से प्रभावी बहुआयामी कदम के माध्यम से संघर्ष में हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता’ है। प्रेक्षकों के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में भारत का जोर आतंकवाद से मुकाबले पर वैश्विक कार्रवाई की मजबूती को प्रोत्साहित करने पर रहेगा। वहीं भारत प्रतिबंध समिति में उद्यमों और व्यक्तियों की लिस्टिंग और डीलिस्टिंग की प्रक्रिया में और पारदर्शिता पर जोर डालेगा।

स्थायी विकास और जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर भारत अपनी सक्रिय भागीदारी जारी रखेगा। स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में अपनी भूमिका को प्रोत्साहित करते हुए भारत कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक सहयोग में अपने योगदान को उजागर करेगा। भारत ने 150 से ज्यादा देशों को सहयोग मुहैया कराया है।

उल्‍लेखनीय है कि मौजूदा वक्‍त में हो रहे विभिन्‍न वैश्विक मंचों पर भारत आतंकवाद और सीमा पार से हो रही घुसपैठ के मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठा रहा है। गुरुवार को सार्क देशों यानी दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी भारत ने अंतरराष्‍ट्रीय संबंधों की राह में आतंकवाद को सबसे बड़ी बाधा बताया था।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *