PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा, लोगों को मिलेगी कोरोड़ों की सौगात

PM Modi Varanasi Visit

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Parliament Constituency Varanasi ) बुधवार को पहुंचे। इस दौरान वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) समेत करीब 1500 करोड़ की सौगात यहां के लोगों को देंगे। उनके स्वागत के लिए यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) पहुंचे हैं। आगवानी के बाद सभी से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री चॉपर हेलीकॉप्टर से BHU की ओर बजे रवाना हो गए। बीएचयू आगमन की जानकारी होते ही भारत माता की जय और हर हर महादेव के उद्घोष से आयोजन स्थल गूंज उठा।

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2021 : PM मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले 15 एथलीटों से की बात, जानें पीएम ने क्या कहा ?

PM  Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी की झोली से काशी वासियों के लिए निकलेंगी कई परियोजनाएं

आज प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने दौरे में लगभग करोड़ की सौगात लोगों को देंगे। इसमें जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं।

86 करोड़ रुपये का अंतर्राष्ट्रीय सुविधा एवं सहयोग केंद्र रुद्राक्ष

29.63 करोड़ रुपये का बीएचयू में रीजनल इंस्टीट्यूट आफ ऑफ थेल्मोलॉजी

62.04 करोड़ रुपये का 33.91 किलोमीटर लंबे पंचक्रोशी परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरणए

50.17 करोड़ रुपये का वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर आरओबी

20.25 करोड़ रुपये से राजघाट से अस्सी तक क्रूज वोट के संचालन का काम

चार पार्कों का सौंदर्यीकरण और 84 घाटों पर सूचना पट्ट,

14.21 करोड़ रुपये से मछोदरी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विकास

21.17 करोड़ रुपये से गोदौलिया चौराहे पर मल्टीलेवल पार्किंग सहित अन्य परियोजनाएं हैं।

 

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *