PM Modi Varanasi Visit: 7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, करेंगे 1800 करोड़ की विकास योजनाओं शिलान्यास

PM Modi Varanasi Visit

PM Modi Varanasi Visit: 7 जुलाई गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी दौरा काफी खास होने वाला है। आपको बता दें, इस बार काशी वासियों को पीएम मोदी करीब 1800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

जिनमें कई परियोजनाओं का प्रधानमंत्री 7 जुलाई को शिलान्यास करेंगे, तो वहीं कई विकास परियोजनाओं को उद्धाटन करेंगे। इन परियोजनाओं की शुरूआत होने से वाराणसी के विकास को रफ्तार मिलेगी।

ये भी पढ़ें- देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत लगे इतने करोड़ टीके

PM Modi Varanasi Visit: ‘इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर’- रुद्राक्ष- का करेंगे दौरा

PM Modi Varanasi Visit
PM Modi Varanasi Visit

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर दो बजे एलटी कॉलेज, वाराणसी में ‘अक्षय-पात्र मध्याह्न भोजन रसोईघर’ का उद्घाटन करेंगे। इसकी क्षमता एक लाख विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन तैयार करने की है।

इस बाद पीएम मोदी दो बजकर 45 मिनट पर ‘इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर’- रुद्राक्ष- का दौरा करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय से जो जानकारी साझा की गई है उसके मुताबिक ‘इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर’ में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन पर ‘अखिल भारतीय शिक्षा समागम’ का उद्घाटन भी करेंगे।

PM Modi Varanasi Visit: 1800 करोड़ रुपये से अधिक की बहुपरियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम मोदी के 7 जुलाई को प्रस्तावित वाराणसी दौरे की जानकारी देते हुए बताया गया है कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी शाम के चार बजे सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के दौरे पर जाएंगे। डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1800 करोड़ रुपये से अधिक की बहुपरियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, इसके साथ ही कुछ विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

PM Modi Varanasi Visit: कई खिलाड़ी भी होंगे कार्यक्रम में शामिल

PM Modi Varanasi Visit
PM Modi Varanasi Visit

आपको बता दें, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियों जोरो पर हैं। इस बार सिगरा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल और देशभर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। इस दौरान खेल से जुड़ी कई हस्तियां भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। देशभर के खिलाड़ियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए सूचि भी तैयार कर ली गई है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *