PM Modi Twitter Account Hack: पीएम मोदी का अकाउंट हुआ हैक, PMO ने की पुष्टी
PM Modi Twitter Account Hack: बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने को लेकर किया गया ट्वीट
PM Modi Twitter Account Hack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट देर रात करीब 2 बजे हैक कर लिया गया था। जिसके बाद हैकर्स ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से कुछ ट्वीट भी किए थे। इन ट्वीट्स में हैकर्स ने बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने की बात कही थी। बता दें, पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद जब हैकर्स ने पहला ट्वीट किया तो उसे फौरन डिलीट भी कर दिया था, लेकिन कुछ ही देर बाद फिर से उसी ट्वीट को दोबारा किया गया, लेकिन उस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट के हैक होने की आधिकारिक पुष्टी खुद पीएमओ ने की है।
ये भी पढ़ें- kashi vishwanath corridor project: सोमवार को पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन
PM Modi Twitter Account Hack: मामाले पर ट्विटर की ओर से जारी किया गया बयान
इस पूरे मामाले पर ट्विटर की ओर से आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि जैसे ही इस बात की जानकारी ट्विटर को मिली उन्होंने ने बिना देर किए उचित कदम उठाए। ट्विटर की ओर से ये पुष्टी भी की गई की अकाउंट देर रात 2 बजे हैक कर बिटकॉइन से संबंधित ट्वीट किए गए थे।
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।