PM Modi On The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के आलोचकों को पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब

PM Modi On The Kashmir Files

PM Modi On The Kashmir Files: 1990 में कश्मीरी पंडितो पर हुए जुल्म और नरसंहार की कहानी को बयां करती फिल्म ”द कश्मीर फाइल्स” की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूब सराहना की है। जहां एक ओर इस फिल्म को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ देश की जनता का प्यार और तारीफ मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म पर सवाल उठाने वालों की भी कोई कमी नहीं है।

ये भी पढ़ें- Observer For Uttar Pradesh: अमित शाह को बनाया गया यूपी का पर्यवेक्षक, बीजेपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  सारे ही विरोधियों और सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। आपको बता दें, आज हुई भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सालों से जिस सच को दबाने की कोशिश की गई वह सच अब बाहर आया तो कुछ लोग घबरा गए हैं।

PM Modi On The Kashmir Files: बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में फिल्म की चर्चा

PM Modi On The Kashmir Files
PM Modi On The Kashmir Files

आपको बता दें, मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते हुए आगे कहा कि ”5-6 दिनों से हम देख रहे हैं कि वो लोग घबरा गए हैं और फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। उस पर कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उसके खिलाफ हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को फिल्म से आपत्ति है तो दूसरी बना लें। लेकिन उसे रोकना कैसी समझदारी है।”

PM Modi On The Kashmir Files: पीएम मोदी ने की तारीफ

PM Modi On The Kashmir Files
PM Modi On The Kashmir Files

पीएम मोदी ने कहा कि  ‘जो लोग हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी के झंडे लेकर घूमते हैं, वे लोग पिछले 5 से 6 दिनों में पूरी तरह से घबरा गए हैं। इस फिल्म की तथ्यों के आधार पर विवेचना करने की बजाय उसे बदनाम करने में जुटे हैं। इस फिल्म के खिलाफ पूरा ईकोसिस्टम ही खड़ा हो गया है। मेरा विषय फिल्म नहीं है, लेकिन जो सत्य है, उसे सामने लाना देश के हित में है।’

‘यदि किसी को इस फिल्म से आपत्ति है तो दूसरी बना लो। उन्हें इस बात से आपत्ति है कि जिस सत्य को इतने सालों से दबाकर रखा है, उसे कैसे बाहर लाया जा रहा है। ऐसे समय में सत्य के लिए खड़े होने वाले लोगों के सामने जिम्मेदारी है कि वे इस ईको सिस्टम का मुकाबला करें।’

PM Modi On The Kashmir Files: जानिएं क्या है फिल्म की खासियत

फिल्म ”द कश्मीर फाइल्स” की मुख्य भूमिका में अमुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, अमन इकबाल और दर्शन कुमार ने मुख्य भूमिका निभाया है। इस फिल्म को डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री ने सालों की रिसर्च के बाद कई सच्ची घटनाओं को पर्दे पर उतारा है। फिल्म में 1989 और 1990 में कश्मीर घाटी में आतंक और दहशत का दूसरा नाम बन चुके बिट्टा कराटे उर्फ फारूक अहमद डार के इंटरव्यू को भी दिखाया गया है। जो उस वक्त कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों को खोज-खोज कर मारता था।

बिट्टा कराटे ने अपने इंटरव्यू में खुद इस बात को कबूल किया है कि कैसे वो अकेले ही पिस्टल लेकर पंडितों को मारने निकलता था। इसके साथ ही फिल्म पंडितों पर हुए अत्याचार के कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जिसे देखकर कलेजा कांप जाए। आपको बता दें, साल 1990 में कश्मीर घाटी से करीब 1 लाख से ज्यादा कश्मीरी पंडितों ने अपना घर बार छोड़कर बेघर होना पड़ा था।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *