पीएम मोदी ने दी जापान के नए प्रधानमंत्री को दी बधाई

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ( Liberal democratic party) ने सोमवार को ही योशीहिदे सुगा (Yoshihide suga) को पार्टी का नया नेता चुन लिया था । इसके साथ ही उनका प्रधानमंत्री बनना तय हो गया था । बुधवार को जापान की संसद में हुए मतदान के बाद सुगा को औपचारिक तौर पर जापान का प्रधानमंत्री चुन लिया गया ।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सुगा को ट्विटर के जरिए बधाई दी । मोदी ने ट्वीट किया “जापान के प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर योशिहिदे सुगा को हार्दिक बधाई। संयुक्त रूप से हमारी विशेष रणनीतिक और वैश्विक भागीदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हूं।

जापान (Japan) में सबसे लंबे समय तक कैबिनेट सचिव रहने वाले सुगा किसान परिवार से आते हैं ।वे 1996 में पहली बार जापान की संसद के लिए चुने गए थे ।प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा है कि उनका लक्ष्य कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ना और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *