खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया की सौग़ात

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने खिलाड़ियों के लिए 6.52 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस वर्ष अप्रैल से जून की अवधि के लिए खेलो इंडिया द्वारा 21 खेलों के 2189 खिलाड़ियों के लिए ये राशि स्वीकृत की है। इन खेलों में पैरास्पोर्ट्स को भी शामिल किया गया है।

साइ के मुताबिक़ 1.20 लाख रुपये के जेब खर्च वाली खेलो इंडिया की इस वार्षिक छात्रवृत्ति योजना में मान्यता प्राप्त अकादमियों में प्रत्येक आवासीय खिलाड़ी प्रशिक्षण केंद्र के लिये 6.28 लाख रुपये की वित्तीय सहायता आवंटित की गयी है।

सालाना 1.20 लाख रुपये वाल ये जेब खर्च खिलाड़ी के बैंक खाते में सीधा स्थानांतरित कर दिया जाता है, जबकि शेष राशि खिलाड़ी के प्रशिक्षण, भोजन, आवास और शिक्षा पर खेलो इंडिया अकादमी में खर्च की जाती है जहां वह प्रशिक्षण ले रहा है। इसमें खिलाड़ी केतरवेल, फ़ूड और अन्य खर्चे भी शामिल हैं। ऐसा खेलो इंडिया प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *