11 अक्टूबर को होगी PCS की प्रारंभिक परीक्षा, एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड

प्रयागराज: पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) PCS-2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर को आयोजित कर रहा है। पीसीएस की परीक्षा के साथ ही आयोग वन विभाग की एसीएफ-आरएफओ-2020 की भी प्रारंभिक परीक्षा कराएगा।

बता दें कि आयोग दोनों प्रारंभिक परीक्षाएं एक साथ कराता आ रहा है, जबकि मुख्य परीक्षा अलग होती है। प्रदेश के 19 जिलों में दोनों परीक्षाओं के केंद्र चिन्हित किये जा चुके हैं। तो वहीं आयोग ने मंगलवार को वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र रजिस्ट्रेशन नंबर या जन्मतिथि के आधार पर डाउनलोड कर सकते हैं। तय परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज की फोटो और आईडी प्रूफ की ओरिजनल और फोटोकाफी लेकर पहुंचे।

  • परीक्षा का समय

ये परीक्षा दो शिफ्ट में होगी

  • सुबह : 30 से 11.30 बजे
  • दोपहर : 30 से 4.30 बजे

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2020 और एसीएफ-आरएफओ परीक्षा 2020 का विज्ञापन 21 अप्रैल को जारी करके ऑनलाइन आवेदन मांगा था। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाना पड़ा। अब यह परीक्षा 11 अक्टूबर रविवार को होगी।

इन जिलों में होगी परीक्षा

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मीरजापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी और मथुरा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *