पटना: BMP कैंपस में चली गोली, पुरूष, महिला कांस्टेबल की मौत

पटना, बिहार की राजधानी पटना (PATNA) में बिहार सैन्य बल (BMP) कैंपस में मंगलवार को गोली चलने (FIRING) से एक पुरुष और एक महिला कांस्टेबल (Male and female constables) की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा * Senior Superintendent of Police Upendra Sharma) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीएमपी कैंपस में चली गोली से दो कांस्टेबलों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान 36 साल के अमर सुब्बा (AMAR SUBBA) और 26 साल की वर्षा (VARSHA) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि कुल पांच गोली घटनास्थल से बरामद की गई है। गोली मृतक अमर सुब्बा के हथियार से चली है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को एक ही कमरे से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एफ एसएल की टीम को बुलाया गया है।

वहीं पुलिस प्रथम दृष्ट्या अमर के महिला कांस्टेबल को गोली मारकर खुद आत्महत्या करने का मामला बताते हुए जांच शुरु कर दी है। हालांकि इसके कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के सीनियर ऑफिसर भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *