Panchayat Election: कांग्रेस ने जारी की प्रयागराज समेत 18 जिलों के उम्मीदवारों की लिस्ट

Panchayat Election

Panchayat Election:  यूपी पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को सम्मपन्न होगा जिसके लिए 3 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने पहले चरण के लिए 18 जिलों की सूची जारी की है।

ये भी पढ़ें – Panchayat Chunav:बीजेपी ने जारी की 819 जिला पंचायत सदस्यों की लिस्ट, पिछड़ों और मुस्लिमों पर खेला दांव

               – Panchayat Chunav:भाजपा ने घोषित किए पंचायत चुनाव के पहले चरण के 10 जिलों के उम्मीदवारों के नाम 

             

–  PANCHAYAT CHUNAV: पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका हाईकोर्ट ने किया खारिज

 

यूपी कांग्रेस ने जारी की Panchayat Election उम्मीदवारों की सूची

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि “कांग्रेस इस बार पूरे यूपी में ताकत के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी। 15 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के पंचायत चुनाव  में अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, जौनपुर, आगरा, भदोही, गाजियाबाद, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर, महोबा, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, प्रयागराज के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है।“

 

कांग्रेस ने Panchayat Election के लिए 18 जिलों के उम्मीदवारों की सूची जारी की

इससे पहले बीजेपी ने शुक्रवार को अपने जिला पंचायत उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। बीजेपी की ओर से जिला पंचायत के लिए 11 जिलों में अपने उम्मीदवारों के नाम तय किये हैं।

Panchayat Election

Panchayat Election

Panchayat Election

कांग्रेस जिला पंचायत उम्मीदवारों की सूची DOWNLOD करने के लिए यहा क्लिक करें

वहीं दूसरी तरफ पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को कोविड निर्देश जारी किए हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का र्निदेश दिए हैं।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को facebook Page पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *