Oral and Dental Disease OPD launched: बीएचयू के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक विभाग में मुख एवं दंत रोग ओपीडी का शुभारम्भ

Oral and Dental Disease OPD launched

Oral and Dental Disease OPD launched:  महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की बगिया बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के सर सुंदरलाल हॉस्पिटल (Sir Sunderlal Hospital) के आयुर्वेदिक विभाग में शालाक्य तंत्र के अंतर्गत मुख एवं दंत रोग (oral and dental disease) OPD छः महीने से पूर्ण रूप से शुरु कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-
BJP leader Yogesh Varshney : CM ममता बनर्जी पर 11 लाख का इनाम रखने वाले BJP नेता को गिरफ्तार करने गई बंगाल पुलिस के साथ अलीगढ़ में मारपीट

Oral and Dental Disease OPD launched

Oral and Dental Disease OPD launched: अस्पताल के अधीक्षकों के दिशानिर्देश में ओपीडी का शुभारंभ

डॉ. मृदुलता मौर्य, असिस्टेंट प्रोफेसर, मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद विभाग, सर सुंदरलाल हॉस्पिटल, बीएचयू

चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. एसके माथुर तथा चिकित्सालय उप अधीक्षक प्रो. पंकज कुमार भारती के पूर्ण सहयोग एवं विभागाध्यक्ष प्रो. बी. मुखोपाध्याय, प्रो. केएस धीमान एवं प्रो. मनोज कुमार के दिशानिर्देश में इस ओपीडी का शुभारम्भ हुआ। डॉ. मृदुलता मौर्य, असिस्टेंट प्रोफेसर (Dr. Mridulata Maurya, Assistant Professor) की नियुक्ति शालाक्य तंत्र के मुख एवं दंत रोग में होने के कारण यह ओपीडी अस्तित्व में आया है। डॉ. मृदुलता मुख एवं दंत रोग ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों को देखती हैं।

Oral and Dental Disease OPD launched: अब आयुर्वेदिक और आधुनिक पद्धति से मुख एंव दंत रोगों का इलाज

विभिन्न मुख एवं दंतगत रोगों में आयुर्वेदिक पद्धति से औषधि चिकित्सा की जाती है। औषधि चिकित्सा में विभिन्न आयुर्वेदिक योगो का कवल, गण्डूष, प्रतिसारण कर्म आदि किया जाता है। आधुनिक पद्धति से दांतों की सफाई, सुचियन्त्र द्वारा अथवा जालंधर बंध द्वारा दांत निकालना एवं क्रीमीदंत में दांत की सफाई करके दन्तछिद्र को भरने आदि का काम सुचारू रूप से किया जा रहा है। यहां रोगी को दिखाने के लिए ऑफलाइन तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

अब मुख एवं दंत रोग के लिए आयुर्वेदिक विभाग में भी इन चिकित्सा सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *