प्रतापगढ़ में 28 अगस्त को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन

प्रतापगढ़: नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक खुशखबरी। एक तरफ जहां लॉकडाउन और कोरोना महामारी की वजह से ज्यादातर लोगों की नौकरियां छूट गई हैं और उन्हें आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में जिला सेवायोजन कार्यालय, प्रतापगढ़ (PRATAPGARH) की ओर से 28 अगस्त को ऑनलाइन रोजगार मेले (ONLINE ROZGAR MELA) का आयोजन किया गया है।

इस ऑनलाइन रोजगार मेले में प्राइवेट कम्पनियों द्वारा अलग-अलग पदों के लिए ऑनलाइन/वीडियो कान्फ्रेसिंग/टेलीफोनिक इन्टरव्यू Online / Video Conferencing / Telephone Interview) के जरिये बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

इस चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में अभ्यर्थी को कंपनी के ऑफिस आने की जरुरत नहीं है। घर बैठे ही सारा काम आसानी से हो जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिये सबसे पहले अभ्यर्थी को सेवायोजन वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in  पर रजिस्ट्रेश कराना होगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें पुनः ऑनलाइन रोजगार मेले में शामिल होने के लिये ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिनका पहले sewayojan.up.nic.in  वेबपोर्टल पर रजिस्ट्रेश हो चुका है वो अपना लॉगिन आईडी द्वारा रोजगार मेले में आवेदन कर ऑनलाइन रोजगार मेले में हिस्सा ले सकते है। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा दी गयी है।

 

One thought on “प्रतापगढ़ में 28 अगस्त को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *