IPL 2020 के एंथम पर इस रैपर ने लगाया चोरी का आरोप

ड्रीम-11 IPL-2020 एक बार फिर से नकारात्मक खबरों की वजह से चर्चा मे है। नायर मामले मे IPL 2020 के नये एंथम ‘आयेंगे हम वापस’ पर चोरी का आरोप लगा है। रैपर ‘KR$NA’ नाम से मशहूर कृष्णा कौल ने IPL के इस नये एंथम को अपने 3 साल पुराने रैप सॉन्ग ‘देख कौन आया वापस’ से चोरी करने का आरोप लगाया है।

BCCI के विरुद्ध ट्वीटर पर मोर्चा खोलते हुए अपने फैन्स से समर्थन माँगा है। उनकी सहमति के बगैर और क्रेडिट ना दिये जाने पर KR$NA ने BCCI को जमकर लताड़ लगाई है। फैन्स ने भी KR$NA का साथ देते हुए ट्विटर पर #IplAnthemCopied हैशटैग ट्रेंड कराया।
मुद्दे को लेकर BCCI की चौतरफा आलोचना हो रही है।

चोरी के आरोपों से घिरने के बाद नये रैप को अपनी आवाज देने वाले रैपर RCR (रोहित कुमार चौहान) ने सफाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट मे लिखा,
_”इस गीत को आवाज देने के अतिरिक्त इसे ना उन्होने लिखा है और ना ही इसकी धुन बनाई है।”_
आपको बता दें कि IPL एंथम को ‘ध्रुव’ नाम से मशहूर ‘प्रणव अजयराव मालपे’ ने कंपोज किया है। अभी तक इस पर BCCI की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *