Omicron Coronavirus India: कोरोना वायरस का बढ़ा प्रकोप, ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या हुई 113
Omicron Coronavirus India: 11 राज्यों में कुल 113 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित
Omicron Coronavirus India: देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के 7 हजार 145 नए केस सामने आए। तो वहीं 289 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मरीजों में भी इज़ाफा देखा जा रहा है। अब देश में कुल 113 लोग कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हो चुके हैं।
Omicron Coronavirus India: कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 84 हजार 565
ये भी पढ़ें- PM to visit Goa on 19th December: 19 दिसंबर को पीएम मोदी गोवा में करेंगे कई परियोजनाओं का शुभारंभ

ओमिक्रॉम ने देशभर के 11 राज्य में दस्तक दे दी है, और ये आंकड़ा हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। बता दें, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल के बाद ओमिक्रॉन के मरीजों की पुष्टी उत्तर प्रदेश में भी हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस वक्त जहां भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 84 हजार 565 है। वहीं अब तक 4 लाख 77 हजार 158 लोग की मौत हो चुकी है।
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।