Omicron Case In India: देश में क्या आ गई है कोरोना की तीसरी लहर ?

Maharashtra New Corona Guidelines

Omicron Case In India: देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं वो डराने वाले हैं। बती 24 घंटों में कोरोना के कुल 9,195 नए मामलो की पुष्टी हुई है। वहीं ओमिक्रॉन के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे है। देशभर में कुल 781 मरीज ओमिक्रॉन के हो गए हैं। वहीं दिल्ली और मुंबई की हालत सबसे ज्यादा खराब है। दिल्ली में सबसे ज्यादा 238 मरीज ओमिक्रॉन के हैं। वहीं महाराष्ट्र में 167 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टी हुई है। गुजरात में 73 केस हैं।

Omicron Case In India: दिल्ली की हालत है सबसे खराब

ये भी पढ़ें- Delhi Corona Update: दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के मामले करीब 500 हुए

Omicron Case In India
Omicron Case In India

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए पहले ही केजरीवाल सरकार ने ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान के तहत येलो अलर्ट घोषित कर दिया गया था। इसके तहत दिल्ली के सभी स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, जिम को पूरी तरह से बंद कर दिया गया हैं। वहीं रेस्टोरेंट में 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 12 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही दुकानों को लेकर भी नियम लागू किए गए हैं, जिसके मुताबिक गैर जरूरी सामान वाली दुकानें और मॉल अब ऑड-ईवन के तहत खुलेंगी। दुकान के खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा।

Omicron Case In India: क्या मुंबई में आ गई कोरोना की तीसरी लहर ?

मुंबई में कोरोना के मामले जंगल में लगी आग की तरह बढ़ रहे हैं। बता दें 24 घंटों के अंदर ही मुंबई में 1,333 नए मामले सामने आए हैं। जो पिछले 7 महीनों में सबसे ज्यादा है। मुंबई में पॉजिटिव दर 4 फीसदी तक पहुंच गई है। कोविड टास्क फोर्स के मुताबिक मुबंई में जनवरी के पहले हफ्ते में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जतायी जा रही थी। लेकिन आकड़े इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो तीसरी लहर का असर अगले दो या तीन दिन में ही दिखने लगेगा।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *