OLA electric scooter : 18 मिनट चार्ज करके 75 किलोमीटर दौड़ा सकते हैं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने और क्या है खास

OLA electric scooter

OLA electric scooter : OLA जल्द ही भारत में अपना पहला electric scooter लांच करने जा रहा है। OLA ने जैसे ही अपने स्कूटर की बुकिंग शुरू की उसके 24 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा बुकिंग हो गई जिसके बाद Ola Electric Scooter दुनिया का मोस्ट प्री बुक्ड स्कूट बन गया। ये स्कूटर भारत में बहुत ही दमादर फाचर्स क साथ आने वाला है। इसके लिए ओला पहले से ही हाइपर चार्जिंग स्टेशन लागने जा रहा है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बुकिंग कुछ दिन पहले ही 4,99 रुपये से शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें-

Employment News: विधानसभा चुनाव से पहले 33,700 पदों पर भर्तियां निकालेगी योगी सरकार, जानिये किन पदों के लिए कब निकलेंगे आवेदन

Himachal Pradesh: हिमाचल के किन्नौर में बड़ा हादसा, दिल्ली से आए 9 पर्यटकों की मौत, 3 घायल

 

OLA electric scooter

OLA electric scooter को 18 मिनट चार्ज करके 75 किलोमीटर दौड़ा सकते हैं

भारत में स्कूटर को लांच करने से पहले ही OLA ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चार्ज करने के लिए हीइपर चार्जिंग स्टेशन लगाने जा रहा है। जिससे स्कूटर को खरीदने वालों को आधे घंटे से कम समय में ही इतना चार्ज करलें कि अधिक से अधिक दूरी तक चला सके।

OLA electric scooter

इस महीने के आखिरी तक लांच हो सकता है OLA electric scooter

OLA कंपनी देश में 400 शहरों में लगभग 1 लाख टच पॉइंट्स पर ये हाइपर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा। जहां पर ग्राहक सिर्फ 18 मिनट में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को 50 प्रतिशत तक चार्ज कर कर सकेगें। कंपनी का दावा हे कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 18 मिनट की चार्जिंग में 75 किलोमीटर का सफर तय करेगा।
OLA electric scooter

10 कलर ऑप्शन के साथ लांच होगा OLA electric scooter

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया है कि ये स्कूटर 10 कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये स्कूटर पेस्टल रेड, पेस्टल येलो, पेस्टल ब्लू, मैटेलिक सिल्वर, मैटेलिक गोल्ड, मैटेलिक पिंक, मैट ब्लैक, मैट ब्लू, मैट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा। भाविश ने ट्वीट करते हुए लिखा, ओला स्कूटर्स की आप लोग कितनी टॉप स्पीड चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने ऑप्शन भी दिये। 80, 90 या 100 उन्होंने आगे लिखा झिझकिय मत बता दीजीए।

OLA electric scooter की प्रीबुकिंग और ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *