नोएडा-धरना दे रहे शख्स की समस्या सुनने जमीन पर बैठे डीएम

GREATER NOIDA: ग्रेटर नोएडा(GREATER NOIDA)  में एक शख्स पुलिस(UP POLICE) से न्याय नहीं मिलने पर एक शख्स सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा और अपने तीन छोटे बच्चों के साथ ही धरने पर बैठ गया। इस बात की जानकारी जब डीएम सुहास एलवाई (DM SUHAS LY) को हुई तो वे पीड़ित के पास पहुंचे और जमीन पर बैठकर ही उनकी फरियाद सुनी। पीड़ित का आरोप है कि कुछ लोग उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करती।

बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के मारकपुर में पीड़ित प्रसाद ने 2018 में 50 गज का एक प्लॉट खरीदा था। रजिस्ट्री कराने के बाद से पीड़ित अपने बच्चों के साथ वहां रह रहा था लेकिन एक महिला उस प्लॉट को खुद का बता रही है और आए दिन कुछ युवकों के साथ प्लॉट पर आ धमकती है।प्लॉट खाली नहीं करने पर युवक पीड़ित शख्स का सामान फेंक देते है। ऐसे में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। जब पुलिस प्रशासन ने कई चक्कर काटने के बाद भी उसकी बात नहीं सुनी तो वह डीएम ऑफिस पहुंचा और धरने पर बैठ गया।इसी दौरान डीएम सुहास एलवाई पीड़ित के पास पहुंच गए। रोते बिलखते हुए पीड़ित प्रसाद को देखकर डीएम ने जमीन पर बैठकर शख्स की फरियाद सुनी।

डीएम सुहास ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट अधिकारियों से तलब की है और दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *