Noida-Delhi Border Block: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों ने लगाया जाम, लोग हुए हलकान

Noida-Delhi Border Block

Noida-Delhi Border Block: पिछले 110 दिनों से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज अपनी 6 सूत्री मांग को लेकर दिल्ली से नोएडा आने वाले मार्ग पर जाम लगा दिया है। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल किसान अपनी 6 मांगों को लेकर प्राधिकरण से कई दौर की बातचीत कर चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा ना निकलने के कारण आज जब प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी के आवास पर प्रदर्शन करने के लिए निकले, तो प्रशासन ने उन्हें नोएडा गेट पर ही रोक दिया। जिसके बाद दिल्ली नोएडा गेट पर जाम लग गया।

Noida-Delhi Border Block: जानिये क्या है किसानों की 6 सूत्री मांग

Noida-Delhi Border Block
pratapkiran.com Noida-Delhi Border Block
ये भी पढें-  Tourism Industry News: कोरोना ने तोड़ी पर्यटन उद्योग की कमर

आपको बता दें, किसानों की 6 मांगो में किसान 10% का विकसित प्लाट, इसके अलावा 64 परसेंट का बढ़ा हुआ मुआवजा, किसानों की आबादी का निस्तारण, गांव में नक्शा नीति समाप्त हो साथ ही आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाना शामिल है। किसानों का कहना है कि हम तबतक यहां से नहीं हटेंगे जबतक हमारे इन 6 मांगों को पूरा नहीं कर लिया जाता है।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *