पूर्व राष्ट्रपति प्रणब की स्थिति में बदलाव नहीं, अब भी वेंटिलेटर पर

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) की मेडिकल कंडीशन (Medical Condition) में अब भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल (Army Research and Referral Hospital) ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

बयान में कहा गया, “श्री प्रणब मुखर्जी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। उनके महत्वपूर्ण और क्लीनिकल पैरामीटर्स स्थिर हैं लेकिन वे अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उहें कुछ पुरानी अन्य बीमारियां भी हैं। विशेषज्ञों की टीम बारीकी से उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।”

84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की सोमवार को मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के बाद एक जीवन रक्षक आपातकालीन सर्जरी (Life saving emergency surgery) की गई थी। इसके बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। उनका कोविड-19 परीक्षण भी पॉजिटिव आया था।

अस्पताल के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

10 अगस्त को मुखर्जी ने ट्वीट किया था, “एक अलग प्रोसीजर के लिए अस्पताल आया हूं और मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव निकला है। पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे खुद को आइसोलेट करें और अपना कोविड-19 परीक्षण कराएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *