NIA की आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, केरल-पश्चिम बंगाल से पकड़े आतंकी

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेन्सी (NIA) ने एक बार फिर देश मे बड़ी आतंकी घटना होने से रोकने मे कामयाबी पाई है। आज एजेन्सी ने चौकसी दिखाते हुए अल-क़ायदा के आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। ये आतंकी मॉड्यूल देश के अलग-अलग राज्यों केरल और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किये गये हैं।

केरल के एर्नाकुलम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मे छापेमारी करके 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। मुर्शिद हसन, अबू सैफियान, मोसारफ हुसैन सहित ये सभी 9 आतंकी अल-क़ायदा से जुड़े हुए थे। NIA ने इनमे से केरल से 3 और पश्चिम बंगाल से 6 आतंकी गिरफ्तार किये। इनका इरादा देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों मे बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देना था जिसे समय रहते NIA ने इन्हे गिरफ्तार कर नाकाम कर दिया।

आपको बता दें कि जैसे-जैसे भारतीय उपमहाद्वीप मे त्योहारों के दिन आ रहे हैं और वैसे-वैसे देश के खिलाफ नापाक मंसूबे पालने वाले आतंकवादी भी सक्रिय होते जा रहे हैं। हालाँकि देश की सुरक्षा एजेंसियों की सूझ-बूझ और चौकन्ने बने रहने से इनके इरादे सफ़ल नही होने वाले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *