निया शर्मा ने जीता ‘खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया’

कलर्स (Colors TV) पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron ke Khiladi) की शूटिंग पहली बार इंडिया में हुई है। इस बार खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी (Mumbai Film city) में हुई। हर बार की तरह इस बार ये शो ना ही चर्चा में रहा और ना ही टीआरपी की रेस में ऊपर आया।

यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार लोगों को इस रियलिटी शो के पीछे की स्क्रिप्टेड रियलिटी साफ नजर आ रही थी। बहरहाल ‘खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया’ को जमाई राजा और नागिन-4 फेम एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने जीत लिया है। इसकी जानकारी कलर्स टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके दी और निया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटो शेयर की।

किससे था मुकाबला

खतरों के खिलाड़ी इससे पहले विदेशों में ही शूट होता आया है, और पिछले सीजन 10 में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) इसकी विजेता रही थी। इस बार खतरों के खिलाड़ी के फिनाले में निया शर्मा के साथ करण वाही (Karan Wahi), अली गोनी (Ali Gony), भारती सिंह (Bharti Singh), जैस्मीन भसीन पहुंचे थे। फिनाले स्टंट के रूप में निया को मुंबई की बारिश में संघर्ष करते हैं और जूझते दिखाया गया था। लोगों की प्रतिक्रियाओं को देखकर लगता है कि निया के स्टंट के पीछे स्क्रिप्ट साथ नजर आ रही थी और करण वाही के स्टंट निया से काफी बेहतर थे।

https://twitter.com/Theniasharma/status/1300169036186099712?s=19

 

कैसा रहा सफर

निया शर्मा ने शो के बाद कहा कि इस शो में उनका सफर काफी बेहतरीन रहा, पूरा सफर मस्ती मौज में बीत गया। शुरुआत में इसके लिए इतना गंभीर नहीं थी लेकिन धीरे-धीरे उन्हें लगा कि वो इस शो का अहम हिस्सा हैं, इसलिए उन्होंने से जीतने का मन बनाया और पूरी लगन से अपने स्टंट किए। खबर आ रही है कि निया शर्मा बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा भी बन सकती हैं। निया शर्मा ने पहली बार स्टार प्लस (Star Plus) के शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ (Ek hazaron me meri behna hai) उसे अपनी पहचान बनाई। उसके बाद जीटीवी (Zee TV) के शो ‘जमाई राजा’ (Jamai Raja) से वो घर-घर पहचानी जाने लगी। सोशल मीडिया में अक्सर अपने हॉट और ग्लैमरस अवतार के लिए चर्चा में बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *