Next 4 Days Bank Close: आज ही कर लें बैंक के सारे काम, अगले 4 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानें क्या है इसकी वजह

Next 4 Days Bank Close

Next 4 Days Bank Close: अगर आपको भी बैंक के कुछ जरूरी काम करने हैं तो देर बिलकुल ना करें, क्योंकि अगले चार दिनों तक के लिए  बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद रहने की वजह कोई बैंक हड़ताल नहीं बल्की इस सप्ताह पड़ने वाले कई त्योहार हैं। त्योहारों की वजह से बैंक में अवकाश रहेगा। बता दें, 18 अगस्त से 20 अगस्त तक बैंक बंद रहेंगे। 18 अगस्त को इस हफ्ते श्री कृष्ण जन्माष्टमी पड़ रही है जिस वजह से बैंक में अवकाश रहेगा।

Next 4 Days Bank Close
Next 4 Days Bank Close

इसके साथ ही 19 अगस्त को श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती है। वहीं 20 अगस्त को कृष्ण अष्ठमी की वजह से बैंक हॉलिडे घोषित किया गया है। साथ ही 21 अगस्त को रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Milk Price Hike Today: आम जनता पर पड़ी महंगाई की मार, आज से बढ़ाए अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम

Next 4 Days Bank Close: अगले हफ्ते भी 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

Next 4 Days Bank Close
Next 4 Days Bank Close

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस माह में कुल 18 छुट्टियां घोषित की है। यानी अगस्त के महीने में 18 दिन बैंक हॉलीडे रहेगा। जहां इस सप्ताह 4 छुट्टियां पड़ रही हैं तो वहीं अगले सप्ताह भी 4 दिन के लिए बैंक हॉलीडे रहेगा। आपको बता दें, 27 और 28 अगस्त को चौथा शनिवार और रविवार के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि है जिस वजह से 29 अगस्त को भी बैंक में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी है जिस कारण बैंक बंद रहेंगे।

खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *