दिल्ली दंगे: अल्पसंख्यक आयोग ने जारी की रिपोर्ट,

दिल्ली में हुए हिंसक दंगों की एक रोपोर्ट पर राजनीति गर्मा गई है। अल्पसंख्यक आयोग की एक रिपोर्ट में दिल्ली दंगों के लिए बीजेपी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस मामले पर आयोग ने अपनी रिपोर्ट में विधानसभा चुनाव के दौरान BJP पर भड़काऊ भाषण का आरोप लगाया है।

दरअसल इस मामले पर डीएमसी के कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान और उनकी 10 सदस्यीय समिति का नेतृत्व करने वाले एमआर शमशाद ने दिल्ली दंगों पर एक रिपोर्ट को जारी की है। इस रिपोर्ट में दिल्ली में हिंसा के लिए ‘बार-बार उकसावे’ का उल्लेख किया गया है। जिसमें कहा गया है कि ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 तक बीजेपी नेताओं ने सीएए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ उकसाने वाले कई भाषण दिए।’

डीएमसी की रिपोर्ट के सामने आने पर बीजेपी ने आयोग की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। BJP का कहना है कि आयोग ने आधारहीन इल्जाम मढ़ने का काम किया है। साथ ही बीजेपी की ओर से ये सवाल भी उठाया गया कि इस रिपोर्ट में दंगों के संबंध में जेल में बंद पार्षद ताहिर हुसैन का जिक्र किया गया है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *