राम मंदिर का भूमि पूजन होगा ऐतिहासिक

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस ऐतिहासिक पर को लोग घर बैठे देख लें इसके लिए पूरी दिल्ली में विशाल एलईडी स्क्रीन लगाया जाएगा।

इस बाबत दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर पार्टी पूरे शहर भर में विशाल एलईडी स्क्रीन लगाएगी ताकि राजधानी के लोग इसका सीधा प्रसारण देख सकें।

इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश कुमार ने आगे कहा कि ‘भूमि पूजन’ के लिए पीएम मोदी अयोध्या में मौजूद रहेंगे और ये एक ऐतिहासिक मौका होगा। साथ ही ये भी कहा कि, ‘इस अवसर को आने वाली पीढ़ियां भी याद करेंगी और यह हमारा दायित्व बनता है कि हम इस ऐतिहासिक क्षण को गौरवशाली बना दें।’

वहीं ये जानकारी भी दी कि राम मंदिर के भूमि पूजन के लाइव प्रसारण के लिए दिल्ली के सभी 70 विधानसभा सीटों पर विशाल LED  लगाया जाएगा। इसके साथ ही शाम को पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में दीप जलाएंगे और अपने पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

बता दें श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास ने अयोध्या में भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। 5 अगस्तक को सुबह करीब 11 बजे भूमि पूजन का समय सुनिश्चित किया है। इसके लिए पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *