New Delhi:वन नेशन वन राशनकार्ड के दायरे में आएंगे देश के 83 फीसदी कार्डधारक:वित्त मंत्री

New Delhi

New Delhi:वन नेशन वन राशनकार्ड के दायरे में आएंगे देश के 83 फीसदी कार्डधारक:वित्त मंत्री

New Delhi:कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे देश की जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज को लेकर गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज के दूसरी किस्त का ऐलान (Nirmala Sitharama) किया। उन्‍होंने इस आर्थिक पैकेज के अंतर्गत किसानों, प्रवासी मजदूरों और महिलाओं को दी जाने वाली राहत के बारे में बताया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से बताया कि “दो महीने तक प्रवासी मजदूरों को फ्री राशन मिलेगा। विभिन्न राज्यों में मौजूद प्रवासी मजदूरों, जो NFSA या राज्य कार्डधारक नहीं हैं, को दो महीने तक पांच किलोग्राम अनाज प्रति व्यक्ति तथा एक किलोग्राम चना प्रति परिवार उपलब्ध कराया जाएगा। वित्‍त मंत्रालय की ओर से बताया गया कि मजदूरों को राशन के लिए 3500 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया। पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। वित्‍त मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस के समय में 63 लाख लोन कृषि क्षेत्र के लिए मंजूर किए गए, यह राशि 86,600 करोड़ रुपये है। 1 मार्च से 30 अप्रैल 2020 के बीच कृषि के लिए 86, 000 करोड़ रुपये के 63 लाख ऋण मंजूर किए गए”।

वित्‍त मंत्री सीतारमण ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि “23 राज्‍यों के 67 करोड़ लाभार्थियों के लिए एक देश, एक राशन कार्ड सिस्‍टम की व्‍यवस्‍था लागू की जाएगी। यह योजना सार्वजनिक वितरण से जुड़ी 83 फीसदी आबादी को कवर करेगी.उन्‍होंने बताया कि 23 राज्यों में मौजूद 67 करोड़ राशनकार्ड धारक अगस्त, 2020 तक नेशनल पोर्टेबिलिटी के तहत आ जाएंगे और मार्च, 2021 से पहले 100 फीसदी नेशनल पोर्टेबिलिटी हासिल कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *