यूरिया के लिए नेपाल ने बांग्लादेश के सामने फैलाए हाथ

नेपाल ( Nepal) के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (K.P Sharma Oli) ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ( Sheikh Hasina) से बात कर यूरिया( Uriya) की मांग की है । भारत से यूरिया की आपूर्ति न होने के कारण नेपाल यूरिया की भारी कमी से परेशान है। इस कारण से ओली ने बांग्लादेश से 50,000 टन यूरिया फर्टिलाइजर( Fertilizer) की मांग तुरंत की है। इस मांग पर बांग्लादेश के तरफ से सकारात्मक संदेश मिले हैं।

 इससे पहले भी बांग्लादेश( Bangladesh) , कोरोना से निपटने के लिए नेपाल की मदद करता आया है। बांग्लादेश के तरफ से नेपाल को रेमडेसविर (Remdesivir) की 5000 शीशियां और अन्य जरूरी सामान दिए गए थे । 

नेपाल में यूरिया की आपूर्ति भारत से ही होती है पर भारत अभी आपूर्ति करने की स्थिति में नहीं है। यहां भी कोविड- 19 से हालात अच्छे नहीं हैं । 2009 में भारत और नेपाल यूरिया आपूर्ति को लेकर एक एग्रीमेंट भी साइन हुआ था जिसके तहत साल भर में नेपाल को 1लाख टन उर्वरक देने की बात हुई थी । पर, मधेशी आंदोलन और सीमा पर तनाव को लेकर 2015-16 में आपूर्ति रोक दी गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *