NEET UG Exam 2021: NEET UG Exam- 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आज, इस लिंक के जरिये करें अप्लाई

NEET UG Exam 2021

NEET UG Exam 2021: जो स्टूडेंट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट देना चाहते हैं उनके लिए ये जरूरी खबर है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG Exam 2021) के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक NEET UG Exam 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है वे आज अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं और साथ ही रात 11:50 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2.0: प्रधानमंत्री आज करेंगे उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत

NEET UG Exam 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म के बारे में ज्यादा जानकारी आपको राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर मिल सकती है। NEET UG 2021 की परीक्षा 12 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन पत्र डिटेल्स में करेक्शन करने की विंडो 11 अगस्त 2021 से 14 अगस्त 2021 तक दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी.

NEET UG Exam 2021

NEET UG Exam 2021: ऐसे भरें NEET UG 2021 का आवेदन पत्र

सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर उपलब्ध ‘रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें’ सेक्शन पर जाएं।

यहां NEET 2021 UG एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।

लॉग इन करने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें या पहले भरी गई जानकारी को एडिट करें।

सबमिट पर क्लिक करें और नीट 2021 यूजी एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए फॉर्म का एक प्रिंट लेकर रख लें।

NEET UG Exam 2021: 12 सिंतबर को (NEET UG Exam- 2021) परीक्षा की जाएगी आयोजित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आवेदन फॉर्म एडिट करने का सिर्फ एक मौका देगी. ये ऑप्शन 11 अगस्त से ओपन होगा और 14 अगस्त तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी। नीट 2021 का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा। ये परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। एनटीए द्वारा 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में NEET 2021 परीक्षा आयोजित की जाएगी।

NEET UG Exam 2021: NEET स्कोर से इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

बता दें कि NEET का आयोजन MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है। 2020 से एम्स और जिपमर में एडमिशन भी नीट के जरिए हो रहा है। अन्य पाठ्यक्रमों के साथ, बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार भी बढ़ाई गई अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *