भारत में कोरोना के लगभग 39 हजार नए मामले

New Delhi:  भारत में बीते 24 घंटे में Covid-19 के 38,902 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 10, 77,618 हो गई है। इस दौरान 543 मरीजों की मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 26,816 तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने इन आंकड़ों का खुलासा किया है। करीब 60,000 मामलों के साथ Karnataka नया हॉटस्पॉट राज्य है और इसके साथ ही Maharashtra 3,00,937 मामलों और 11,596 मरने वालों के साथ देश में अब भी वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है।

Mumbai से अब तक एक लाख से अधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद शनिवार को ये आंकड़ा तीन लाख पार कर गया। इसके बाद कुल 1,65,714 मामलों के साथ Tamilnadu सूची में दूसरे स्थान पर है। यहां 2,403 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

दूसरी ओर, National Capital Delhi में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अन्य किसी भी राज्य से काफी अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अधिकतम 6,77,422 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो 3,73,379 सक्रिय मरीजों की तुलना में दोगुना है। हालांकि भारत अब भी America और Brazil के बाद दुनिया में वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

बीते 24 घंटे में 3,58,127 नमूनों की जांच की गई है क्योंकि परीक्षण प्रयोगशाला नेटवर्क का विस्तार निरंतर जारी रहा।

जिन राज्यों में 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं उनमें कर्नाटक (59,652), गुजरात (47,390), उत्तर प्रदेश (47,036), राजस्थान (28,500), मध्य प्रदेश (21,763), पश्चिम बंगाल (40,209), हरियाणा (25,547), आंध्र प्रदेश (44,609), तेलंगाना (43,780), आसाम (22,918), जम्मू व कश्मीर (13,198), केरल (11,659), ओडिशा (16,701) और बिहार (25,136) शामिल हैं।

एम्स की एथिक्स कमिटी ने स्वदेशी रूप से विकसित कोविड-19 के वैक्सीन कोवाक्सिन के मानव परीक्षण को मंजूरी दे दी है जिसके बाद परीक्षण में स्वेच्छा से शामिल होने वाले लोगों का पंजीकरण किया जाएगा।

दुनिया भर में 1.4 करोड़ लोग इस घातक वायरस की चपेट में आ चुके हैं और अब तक 602,656 अपनी जान गंवा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *