बिहार में बहुमत की ओर NDA, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर जश्न की तैयारियां

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए के बहुमत की ओर जाने के बाद यहां भाजपा मुख्यालय पर जश्न की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। पार्टी शाम 6 बजे से आयोजन करने की तैयारी में है। भाजपा के युवा मोर्चा की ओर से ढोल, नगाड़े, साउंड सिस्टम आदि की व्यवस्था पार्टी कार्यालय पर इस वक्त हो रही है।

बिहार चुनाव में कई एग्जिट पोल को गलत ठहराते हुए एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। अब तक के रुझानों के मुताबिक कुल 243 में से 133 सीटों पर एनडीए और 99 सीटों पर महागठबंधन को बढ़त मिली है।

राज्य में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 122 सीटों का है। इस प्रकार रुझानों के मुताबिक एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है। हालांकि दो दर्जन सीटों पर कांटे की टक्कर है। ऐसे में आगे कुछ सीटों के इधर-उधर होने की भी संभावनाएं हैं।

मध्य प्रदेश और गुजरात विधानसभा उपचुनावों में भी भाजपा की अच्छी-खासी बढ़त है। ऐसे में पार्टी बड़ा जश्न मनाने की तैयारी में है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित शीर्ष नेता कार्यकतार्ओं को संबोधित कर उनमें जोश भरेंगे। भाजपा बिहार के नतीजों को लेकर और स्थिति साफ होने का इंतजार कर रही है।

शाम 6 बजे से पार्टी जश्न मना सकती है। इसके लिए पार्टी मुख्यालय पर लाइटिंग आदि की सारी व्यवस्थाएं हो रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *