स्पेस में नया और एडवांस टॉयलेट भेजेगा NASA, जानिए फीचर

NASA ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में नए टॉयलेट सिस्टम भेजने की तैयारी पूरी कर चुका है। नासा की ओर से यह सूचना जारी की गई है। नासा का कहना है कि अगले हफ्ते तक यूडब्ल्यूएमएस को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में भेज दिया जाएगा। यूनिवर्सल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम में दूसरे स्पेस टॉयलेट की तुलना में कुछ खास और आकर्षक फीचर दिए गए हैं।

इस नए स्पेस टॉयलेट में रीसाइकलिंग की अच्छी व्यवस्था है। जिसकी मदद से साइंटिस्ट पूर्व उपचारित मूत्र को रीजेनरेटिव सिस्टम में डाल दोबारा इस्तेमाल के लायक बना देगा। जिसकी मदद से स्पेस रिसर्च साइंटिस्ट को खासा आसानी होगी।

फीचर की बात करें तो यह वर्तमान में प्रयोग होने वाले टॉयलेट की तुलना में 65% छोटा और 40% हल्का होगा।जिसे स्पेस में ले जाने और प्रयोग करने में आसानी होगी। इसे 170 करोड़ की लागत से बनाया गया है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका प्रयोग सफल रहा तो चंद्रमा और मंगल ग्रह पर जाने वाले स्पेसक्राफ्ट में यह देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *