उत्तराखंड: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नंदप्रयाग नगर पंचायत को प्रथम स्थान

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश भर की नगर पंचायत में नंदप्रयाग (Nandprayag) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अप्रैल 2019 से जनवरी 2020 तक चले सर्वेक्षण में केंद्र सरकार की टीम ने दो बार सर्वेक्षण किया था। अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम पर स्थित नंदप्रयाग में 4 वार्ड हैं, शकुंतलाबगड़, मुनियाली, अपर बाजार, चंडीका मोहल्ला शामिल है।

इस खबर के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सोशल मीडिया चैनल्स में पोस्ट कर नंदप्रयाग को बधाई दी, और अपनी खुशी व्यक्त की। आगामी 20 अगस्त को देहरादून में वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंदप्रयाग की नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव (himani vaishnav) को सम्मानित करेंगे।

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन सर्वे में करीब 6000 लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी। छोटी सी नगर पंचायत नंदप्रयाग में स्वच्छता के लिए पूरे नगर पंचायत में गीले और सूखे कूड़े के लिए कूड़ेदान बांटे गए, जागरूकता के संदेश फैलाए गए थे, साथ ही नगर पंचायत से एक किलोमीटर दूर कूड़े का डंपिंग जोन बनाया था, और गीले कूड़े से कई क्विंटल खाद तैयार की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *