मौद्रिक नीति समिति की बैठक टली, कब होगी नई तारीख की घोषणा

RBI Recruitment 2021
RBI:कोरोना महामारी के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया की अर्थव्यवस्था है। दुनिया ही नहीं देश भी इससे प्रभावित है। इसको सुधारने के लिए आरबीआई लगातार प्रयास कर रही है। इसको देखते हुए आरबीआई ने मौद्रिक नीति समिति (MPC Meeting) की बैठक आयोजित की थी। इसकी तारीख 29 सितंबर तय हुई थी। जिसको अब टाल दिया गया है।

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में 6 सदस्यीय कमेटी की बैठक होनी थी। जिसमें मौद्रिक नीति पर योजनाएं बननी थी। जिस को 1 अक्टूबर तक लागू करने की तैयारी हो रही थी। जिसे फिलहाल अब टाल दिया गया है।

हालांकि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होंगे। यह बात आरबीआई द्वारा पहले ही साफ कर दी गई है। जबकि इस बैठक में महंगाई को नियंत्रित करने की योजना बनाई जानी थी। जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। गवर्नर का कहना है कि जल्द ही नई तारीख की सूचना जारी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *