सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम PUBG भी हो गया बैन

मई में भारत-चीन (India-China Dispute) विवाद जब गलवान घाटी (Galwan Valley) में बढ़ने लगा और आपसी झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए, उसके बाद चाइनीज सामानों के बॉयकॉट (Boycott China) की मांग लगातार उठती रही है। उसी को देखते हुए जून महीने में सबसे पहले टिकटॉक Tiktok, शेयरइट Shareit, कैमस्कैनर camscanner समेत 59 एप्स बैन हुए थे। उसके बाद जुलाई में भारत सरकार ने 46 और ऐप बैन किए। इस विवाद में लोकप्रिय मोबाइल गेम पब्जी (PuBG Ban) हमेशा रहा। 2 सितंबर को आखिर भारत सरकार ने पब्जी, लूडो मास्टर Ludo Master, वीचैट wechat समेत कुल 118 ऐप्स और बैन कर दिए हैं।

भारत सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (information and technology ministery) ने ट्वीट कर जानकारी दी की भारत सरकार ने 118 और चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया है। जिनकी वजह से भारत की संप्रभुता, अखंडता, और रक्षा को खतरा था। इससे पहले भी टिकटॉट, कैमस्केनर और शेयर इट को बैन करते हुए सरकार ने बताया था कि यह एप्स भारत सरकार के प्रति प्रतिबद्ध नहीं है, और यह कभी भी यहां का डाटा विदेशी कंपनियों को या विदेशी सरकारों को भेज सकती हैं। भारत सरकार ने यह फैसला सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69-ए के तहत लिया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *