बिहार को बड़ी सौगात देंगे मोदी, इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है। सभी पार्टियां जनता को लुभाने की कवायद शुरू कर चुकी हैं। नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) भी बिहार की जनता को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है ।

 

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ( Shushil kumar Modi ) ने यह जानकारी दी कि प्रधानमंत्री 10 सितंबर को बिहार में मत्स्य पालन, पशुपालन एवं कृषि विभाग से जुड़ी तमाम योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे । मोदी इन योजनाओं के जरिए बिहार की जनता को 294.53 करोड़ की सौगात देने जा रहे हैं ।

 

उपमुख्यमंत्री के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार में ‘मत्स्य संपदा योजना’ की शुरुआत करेंगे जिसमें 107 करोड़ की लागत आएगी । इसके अलवा मोदी सीतामढ़ी में पांच करोड़ की लागत से बखरी मछली बीज फार्म समेत किशनगंज, मधेपुरा और पटना में भी तमाम योजनाओं की नींव रखेंगे ।

 

इन सारे कार्यक्रमों का क्रियान्वयन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा जिसको लेकर बिहार सरकार पूरी तरह मुस्तैद है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *