USISPF के तीसरे वार्षिक समिट को संबोधित करेंगे भारत के प्रधानमंत्री

भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Narendra Modi) गुरुवार को यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम ( USISPF) के तीसरे शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय( PMO) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी ।यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा ।

यह सम्मेलन यूएस आईएसपीएफ का तीसरा शिखर सम्मेलन है। 31 अगस्त से शुरू यह सम्मेलन 5 दिनों का है । इस बार के सम्मेलन का विषय ” यूएस इंडिया नेविगेटिंग न्यू चैलेंजेज(US India Navigating New Challenges) है। इस विषय के अंदर कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया गया है जिन पर सम्मेलन के दौरान चर्चा होगी। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और कई शीर्ष अधिकारी भी शामिल होंगे।

यूएसआईएसपीएफ (USISPF) एक ऐसा संगठन है जो भारत तथा अमेरिका के बीच साझेदारी के लिए काम करता है। यह एक गैर-लाभकारी संगठन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *