उत्तराखंड: DNA टेस्ट कराने को तैयार विधायक महेश नेगी

देहरादून- द्वाराहाट विधायक महेश नेगी (Dwarahat MLA Mahesh Negi) पर महिला द्वारा रेप के आरोप लगाए जाने के बाद प्रदेश में सियासी भूचाल आने लगा था। कांग्रेस की ओर से लगातार निंदा की जा रहा थी, जिस वजह से भारतीय जनता पार्टी महेश नेगी को पार्टी से निकालने का मन बना रही थी। वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत (Bansidhar Bhagat) से मुलाकात कर महेश नेगी ने उन्हें कहा कि वह हर प्रकार के परीक्षण के लिए और डीएनए (DNA Test) टेस्ट के लिए तैयार हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के आवास पर महेश नेगी ने सोमवार को मुलाकात की और उन्हें बताया कि यह पूरी तरह विपक्ष की साजिश है और कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। उनका साफ-साफ कहना था कि यह महिला इससे पहले भी कई लोगों पर इस तरह के घिनौने आरोप लगा चुकी है। इस महिला ने हमें ब्लैकमेल करने की कोशिश की और विधायक की पत्नी रीता नेगी ने जब उसकी मंसूबों को फेल करते हुए उस पर मुकदमा दायर करने की कोशिश की तो उसने वीडियो जारी करके विधायक पर संगीन आरोप लगा दिए।

क्या है मामला

गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले देहरादून में ही रहने वाली एक महिला जो कि मूल निवासी अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट की है, उसने एक वीडियो जारी करके द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर हिमाचल, दिल्ली, उत्तराखंड, और नेपाल के कई होटलों में ले जाकर रेप करने का आरोप लगाया था। साथ ही कहा था कि उसकी जो बेटी है वह महेश नेगी की बेटी है, चाहे तो इसके लिए वह डीएनए टेस्ट करवा लें। उसके बाद उसने अपने और अपने बेटी की सुरक्षा पर भी आशंका जताई थी कि विधायक नेगी की तरफ से उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सकता है।

DIG अरुण मोहन जोशी (Arun Mohan Joshi) ने बताया कि थाना स्तर पर ही महिला और उसकी बेटी की सुरक्षा देखी जा रही है। अभी इस पर जांच चल रही है साथ ही यह भी बताया कि महिला के भाभी से भी 45 मिनट लगभग पूछताछ हुई है और बहुत जल्द ही इस मामले से पर्दा उठ जाएगा। फिलहाल के लिए भाजपा ने अनुशासन की कार्यवाही झेल रहे विधायकों प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल को पार्टी में वापसी दे दी है। महेश नेगी और पूरन फर्त्याल पर अभी फैसला होना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *