योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बोले-महबूबा मुफ्ती जाएं पाकिस्तान

लखनऊ: योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को कड़े लहजों में पाकिस्तान जाने की सलाह दी है। महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध किया, जिसके बाद मोहसिन रजा ने ये बात कही।
अनुच्छेद 370 और तिरंगे को लेकर उनके ऐलान पर मोहसिन रजा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती इमरान खान और राहुल गांधी की भाषा बोल रही हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, “नजरबंदी से बाहर आकर महबूबा मुफ्ती ने जिस प्रकार की भाषा बोली है, साफ दर्शाता है कि वह पाकिस्तान और कांग्रेस की भाषा बोल रही हैं। ये लोग ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग के लोग हैं। ये कभी नहीं चाहते हैं कि अखंड भारत और भाईचारा बना रहे।”

उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती प्रेस कांफ्रेंस से साफ हो गया है कि इनकी यही चाहत है। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की सरकार है। हम राष्ट्रहित में जो फैसले ले लेते हैं, उससे पीछे नहीं हटते हैं। मोहसिन रजा कहा कि महबूबा मुफ्ती कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस लागू करने की चाहत दिल में लेकर चली जाएंगी, लेकिन अब यह हो नहीं सकता है। इसलिए बेहतर है कि वह पाकिस्तान जाने का निर्णय ले लें, जो ज्यादा बेहतर होगा।

दरअसल जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हम अनुच्छेद 370 वापस लेकर रहेंगे। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जब तक ऐसा नहीं हो जाता, वो कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगी। महबूबा मुफ्ती ने तिरंगे को लेकर भी बड़ा बात कही, उन्होंने कहा कि ‘मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी।’

अपने इस बयान के बाद महबूबा मुफ्ती बुरी तरह फंस गईं। हर तरफ उनके इस बयान की निंदा हो रही है इसी दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा महबूबा मुफ्ती को कड़े लहजों में सलाह दिया है कि वो पाकिस्तान चली जाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *