MIG21 Plane Crash Jaisalmer: वायुसेना का MiG21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की हुई मौत
MIG21 Plane Crash Jaisalmer: जैसलमेर में भारत-पाक सीमा के पास हुआ ये हादसा
MIG21 Plane Crash Jaisalmer: भारत-पाक सीमा के करीब जैसलमेर के पास सुदाशिरि गांव में भारतीय वायुसेना का MiG21 विमान शुक्रवार की देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि पायलेट की मौत हो चुकी है। प्रशासन के अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। ये हादसा किस वजह से हुआ इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
MIG21 Plane Crash Jaisalmer: स्थानीय निवासियों ने दी दुर्घटना की जानकारी

ये भी पढ़ें- Election Commission Lucknow Visit: 28 दिसंबर को चुनाव आयोग पहुंचेगी लखनऊ, तैयारियों की होगी समीक्षा
सूत्रों की माने तो MiG21 विमान के क्रैश होने के दौरान प्लेन के जमीन पर गिरने की काफी तेज आवाज आई थी। जिसे स्थानीय निवासियों ने सुना था। जिसके बाद घटना स्थल पर सबसे पहले गांव वाले इकट्ठा हुए, और इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को चारोओर से घेर लिया।
खबरों के साथ बने रहने के लिए प्रताप किरण को फेसबुक पर फॉलों करने के लिए यहां क्लिक करें।