अनलॉक-4 में दिल्ली को मिल सकती है खास सौगात

DELHI: केंद्र सरकार ही जल्द ही अनलॉक-4(UNLOCK-4) की गाइडलाइन जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि केंद्र की तरफ से दिल्ली मेट्रो (DELHI METRO) के परिचालन को हरी झंडी मिल सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि एक सितंबर से दिल्ली में मेट्रो परिचालन को मंजूरी दी जा सकती है।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को मेट्रो सेवाओं को ट्रायल बेसिस पर शुरू करने का सुझाव दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में अब स्थिति ठीक हो रही है। हम मेट्रो खोलना चाहते हैं. ट्रायल बेसिस पर दिल्ली में मेट्रो चलने की इजाजत मिलनी चाहिए। रविवार को ही डीएमआरसी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया था कि केंद्र सरकार जब भी निर्देश देगी मेट्रो सेवाएं पूरे मानकों के साथ शुरु की जाएंगी। डीएमआरसी ये भी सुनिश्चित करेगी कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं जिससे यात्री कोरोना के खतरे से सुरक्षित रह सकें>

गुरुवार को डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का मुआयना किया था। जिससे ये कयास लगाए जा रहे थे कि मेट्रो सेवाएं शुरु की जा सकती है। लेकिन बाद में डीएमआरसी की तरफ से कहा गया कि यह सिर्फ नियमित निरीक्षण है।बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते मार्च महीने से ही दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बाधित है। अब जैसे जैसे देश अनलॉक हो रहा है बड़ी संख्या में लोग काम पर लौट रहे हैं इससे सबसे ज्यादा नुकसान और परेशानी उन लोगों को हो रही है जो मेट्रो से नियमित रुप से सफर करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *