रिहा हुईं महबूबा मुफ्ती, पिछले 15 महीनों से थी नजरबंद

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) के रिहाई को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थी उन पर अब पूर्ण विराम लग चुका है। जम्मू सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से उनकी रिहाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 

महबूबा की बेटी इल्तिज़ा ने अपने मां के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी । उन्होंने लिखा कि महबूबा मुफ्ती की गैर सरकारी हिरासत अब खत्म हो गई है। मैं उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने इस मुश्किल समय में मेरा साथ दिया।

उनके रिहाई के बाद नेताओं के प्रतिक्रिया आने शुरू हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला(Umar Abdulla) ने ट्वीट कर कहा कि उनको निरंतर हिरासत में रखा जाना लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ था ।

 

आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती(Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिज़ा(Iltija) ने जन सुरक्षा अधिनियम के तहत अपनी मां के गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका में संशोधन के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी। इस मामले में सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से जवाब तलब किया था कि आखिर पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत अधिकतम कितनी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *